|| तांत्रोक्त श्री विपरित महा प्रत्यंगिरा हवन  ||
pr6JPG

श्री विपरित प्रत्यंगिरा ही एक ऐसी महाविद्या है जो दुष्ट तांत्रिकों अथवा शत्रुओं द्वारा की गई तांत्रिक क्रियाओं को वापस शत्रुओं पर भेजकर उस दुष्ट शत्रु को ही नष्ट कर देती है ! श्री विपरित प्रत्यंगिरा यह दैवी उपासना तंत्र बाधाप्रेत बाधा ग्रह बाधा जैसी दैवी बाधाओं से मुक्ति देने में प्रभावशाली और कल्याणकारी है !

“स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम” पर प्रत्येक ”अमावस्या और पूर्णिमा” पर ” तांत्रोक्त श्री विपरित प्रत्यंगिरा यज्ञ” पूज्य स्वामीजी के माध्यम से किया जाता है  ! इस यज्ञ में पूज्य स्वामीजी और आश्रम के साधकों द्वारा ग्रहणकाल जैसे सिध्दकाल में  सिद्ध किये हुए विशेष तांत्रिक मन्त्रों द्वारा विधिवत हवन किया जाता है ! 


इस यज्ञ में पंजीकृत व्यक्ति का  नाम , गोत्र , माता -पिता एवं स्थान का संकल्प में उल्लेख कर माँ भगवती प्रत्यंगिरा जी के तांत्रोक्त मन्त्र का जप एवं हवन किया जाता है ! 

श्रध्दालु को अपना नाम पंजीकरण कर अपना विवरण ( Details ) भेजना है ! साथ ही एक फोटो भी भेज सकते है !


 

विवरण (Details ) क्या भेजें :  श्रध्दालु का नाम , पिता का नाम , माता का नाम , गोत्र ( यदि पता हो तो ) , स्थान का पता ( गाँव / नगर , जिला , प्रदेश ), मोबाइल नंबर और एक नया फोटो यह विवरण ईमेल करें अथवा Mo.No. 7607233230 पर वाट्सएप करें !

महत्वपूर्ण सुचना : आश्रम से श्रध्दालुओं के कल्याण हेतु पूर्ण विधि-विधान , श्रध्दा और विश्वास के साथ के हवन -पूजन कराया जाता है ! अपनी ओर से पूर्ण ईमानदारी और कल्याण की भावना से यज्ञ – हवन आदि कराया जाता है !  इस हेतु आश्रम किसी भी प्रकार से श्रध्दालुओं को बाध्य नही करता और न ही लाभ या हानि का आश्वासन देता है ! यज्ञ में भाग लेने का निर्णय श्रध्दालु के विश्वास और विवेक पर निर्भर है ! जिन्हें आश्रम की गतिविधियों पर एवं ऋषि मुनियों के मंत्र विज्ञान पर विश्वास में कमी हो , संशय हो , वे कृपया पंजीकरण न करें !

श्री प्रत्यंगिरा हवन के विडियो नहीं भेजे जाते है और न ही इसकी सुचना दी जाती है ! पंजीकरण के उपरान्त जो भी श्रध्दालु रसीद का स्क्रीनशॉट भेजते है अथवा जो हवन पंजीकरण का गूगल फॉर्म भरकर भेजते है , उनके लिए आश्रम की ओर से पूजन करा दिया जाता है ! यह आश्रम के निजी नियम है ! नियम समझकर ही पंजीकरण करें ! 

आश्रम में प्राप्त हुई दक्षिणा अथवा पंजीकरण शुल्क का रिफंड नहीं किया जाता है ! 


पंजीकरण शुल्क / दक्षिणा : 3100 /- रू. 


आगामी श्री प्रत्यंगिरा हवन तिथी : 

  प्रत्येक मंगलवार और शनिवार  

 Google Pay/ Phonepe/ Paytm No. 981 7777 108 

WhatsApp Image 2023-11-18 at 1.17.02 PM
पंजीकरण करें ...