|| भगवती माँ तारा दिव्य महायज्ञ ||
25 जुलाई से 2 अगस्त, 2025 तक नित्य
दिनांक : 25 जुलाई से 2 सितम्बर, 2025
स्थान : स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम , बलुआघाट , चंदौली - वाराणसी ( उत्तर प्रदेश )
पूर्णाहुति दिनांक 2 सितम्बर
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम पर " भगवती माँ तारा महायज्ञ " का आयोजन रहेगा !
भगवती माँ तारा महायज्ञ में निरंतर प्रतिदिन हवन होगा ! ( 9 दिन तक ) नित्य हवन रहेगा ! विशेष रूप से बाधाग्रसित श्रध्दालु यज्ञमान के रूप में पंजीकरण कर ऑनलाइन भाग ले सकते है !
किसी भी दिन यज्ञमान बन ने हेतु पंजीकरण कर सकते है !
भगवती माँ तारा महायज्ञ में निरन्तर भगवाती श्री तारा एवं उनके गणों का आवाहन, पूजन , हवन किया जाएगा और प्रतिदिन नारियलों की बलि जायेगी ! इस यज्ञ का मुख्य उद्देश्य सामान्य जन समाज की दैवीय बाधाओं जैसे प्रेत दोष , तंत्रदोष आदि का शमन करना है ! साथ ही भारतभूमि की समस्त नकारात्मकता को नष्ट करना है ! राष्ट्र और समाज को कष्ट पहुंचा रही दुष्ट शक्तियों का समूल संहार करना इस महा यज्ञ का संकल्प है ! इस महायज्ञ से समाज के प्रत्येक सज्जन व्यक्ति को लाभ होगा तथा उनके जीवन की नकारात्मकता नष्ट होगी , जीवन की विघ्न बाधाएं दूर होगी , सफलता का मार्ग खुलेगा !
भगवती माँ तारा महायज्ञ में कोई भी श्रध्दालु सहभागी बनकर लाभ ले सकते है !
यज्ञमान बनने के इच्छुक श्रध्दालु यज्ञ दक्षिणा जमा कर पंजीकरण फॉर्म भरकर भेजें !
यज्ञमान बनने हेतु यज्ञमान पंजीकरण शुल्क जमा कर रसीद का स्क्रीनशॉट आश्रम वाट्सएप सेवा नंबर : 7607233230 पर भेजें अथवा यज्ञमान गूगल फॉर्म भरकर भेजें !
दक्षिणा जमा करने हेतु GOOGLE PAY / PHONE PE / PAYTM MO. NO . : 981 7777 108
दक्षिणा जमा करने हेतु UPI ID : 9817777108@hdfcbank
Foreign से दक्षिणा जमा करने हेतु UPI ID : 9817777108@pz
अधिक जानकारी के लिए वाट्सएप नंबर +91 - 7607 233 230 पर WhatsApp मेसेज करें, अथवा phone कॉल करें !!!
यज्ञमान श्रेणी :
बैंक खाता नाम : SWAMI RUPESHWARANAND
दक्षिणा जमा करने हेतु QR कोड :

