श्रद्धेय स्वामी रुपेश्वरानंद जी महाराज के नेतृत्व में आगामी समय में सनातन धर्म के उत्थान हेतु शास्त्र ज्ञाता आचार्य एवं स्नातको का निर्माण करने हेतु 100 गुरुकुल स्थापित करने का संकल्प किया गया है ! सभी सनातन धर्म अनुयायीयों से निवेदन है की , वे आगामी 3 वर्ष तक 300/- रूपये मासिक दान करने का संकल्प करे।
हम 100 गुरूकुल समस्त भारत स्थापित करने का संकल्प करते है। यह गुरूकुल ऐसे होंगे, जो निःशुल्क धार्मिक शिक्षा और भारतीय सनातन संस्कृति पर आधारित होंगे। गुरूकुल से निर्मित स्नातक अथवा आचार्य सनातन संस्कृति और समाज के समाज रक्षक एव॔ पोषक बनकर सनातन समाज की सेवा करते रहेंगे। सभी सनातन धर्म अनुयायियों से इस संकल्प की पूर्ति हेतु धर्मदान के रूप में 300/- मासिक अथवा 3650/- वार्षिक दान करना है।
धर्म दान संकल्प :
मेरे द्वारा किए हुये स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम को किये गए धर्म का दान का पुण्य फल मेरे कुल गोत्र के ज्ञात अज्ञात शुभ कर्म करनेवाले पूर्वजो/पितृगणों को प्राप्त हो और मुझे सपरिवार आत्मिक उन्नति एवं धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्राप्ति हेतु आशीर्वाद प्राप्त हो !!
अधिक जानकारी हेतु आश्रम सेवा नंबर 7607 233 230 पर फ़ोन कॉल करे अथवा वाट्सएप सन्देश भेजें ...!!!